पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Desk. जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जो लगभग 10 से 15 मिनट तक चली।

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटे हथियारों से फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस समय गोलीबारी रुक चुकी है, लेकिन LoC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि इनपुट्स मिले हैं कि आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जा रही है।

370 की वर्षगांठ पर पाकिस्तान की साजिश?

बता दें कि, यह संघर्ष विराम उल्लंघन ठीक उसी दिन हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की वर्षगांठ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस दिन को चुनकर जानबूझकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला सीजफायर उल्लंघन है, जो दर्शाता है कि पाकिस्तान की तरफ से संवेदनशील समय पर अशांति फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, निगरानी बढ़ी

भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने LoC के आसपास निगरानी बढ़ा दी है। ड्रोन और अन्य हाई-टेक उपकरणों की मदद से सीमा पर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img