Perth- India vs SA- डेविड मिलर और एडेन मार्करम (52) की तूफानी के आगे भारत को टी-20 वर्ल्ड क
प 2022 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रिका के हाथों हार मिली है. भारतीय टीम को पांच विकेट
से हार का सामना करना पड़ा है. टास भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेवाजी करने
का फैसला किया, हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. उसकी आधी टीम 49 रनों तक पवेलियन लौट गयी.
लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार हॉफ सेंचुरी लगायी.
सूर्य कुमार की बल्लेबाजी के बुते भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनायें.
India vs SA- सूर्यकुमार की हाफ सेंचुरी के बुते भारतीय टीम ने बनाये 133 रन
134 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही.
लेकिन इस अहम मौके पर एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलवा दी.
मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन बनाए.
डेविड मिलर ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई. विनिंग शॉट उन्ही के बल्ले से आया,
मिलर ने 46 गेदों पर 59 नाबाद रन बनाये.
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टेबल टॉपर बन गया है, जबकि पाकस्तान की
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी है.
पाकिस्तान की जीत के लिए आज भारत का जीतना बेहद जरुरी था
यहां बता दें कि आज भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी दर्शक भी भारतीय जीत की दुआ मांग रहे थें,
क्योंंकि पाकिस्तान का इस विश्व कप में बने रहने के लिए आज भारत का मैच जीतना बेहद जरुरी था.
लेकिन आखिरकार बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना,
इस हार से शायद भारत की संभावनाओं पर कोई खास असर नहीं पड़े,
लेकिन पाकिस्तानी प्रशंसकों को दिल जरुर टूटा है.