Pakur Clash : दो समुदाय में झड़प, घर आग के हवाले, पत्थरबाजी और बमबाजी के बीच हुआ…

Pakur clash

Pakur Clash : पाकुड़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पाकुड़ में कल प्रतिबंधित मांस को लेकर शुरु हुए दो समुदाय के बीच झड़प और पत्थरबाजी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज दूसरे दिन भी दोनों समुदायों के बीच फिर से जोरदार झड़प हुआ है।

ये भी पढ़ें- हो गया ऐलान, Jairam Mahato की पार्टी विधानसभा में इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव… 

आज दूसरे दिन दोनों समुदायों के बीच विवाद फिर से बढ़ गया जिसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी और बमबारी भी हुई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल बॉर्डर स्थित गोपीनाथपुर गांव की की बताई जा रही है।

Pakur Clash : सैंकड़ों की संख्या में नहर पार कर घरों में लगाई आग

बंगाल के कीस्टोनगर गांव के एक समुदाय के करीब सैंकड़ों की संख्या में लोग नहर पार कर झारखण्ड के गोपिनाथपुर गांव आकर कई घरों में आग लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने सभी को वापस नहर के उस पार भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : नामकोम से एक करोड़ का डोडा बरामद… 

उसके बाद किस्टोनगर गांव के एक समुदाय के लोगों ने झारखंड के गोपीनाथपुर गांव के लोगों पर पथराव व बमबाजी शुरु कर दिया। घटना के बाद एसपी, डीएसपी, डीडीसी सहित काफी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है। Pakur Clash 

 

Share with family and friends: