Pakur: आकाशीय बिजली गिराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पाकुड़ नगर थाना इलाके की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमरपुर गांव निवासी हबीबुर रहमान के रूप में की गई है।
Pakur: आकाशीय बिजली से युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक, युवक किसी काम से नारायणखोर गांव जा रहा था। इसी दौरान नगर थाने इलाके के सिद्धार्थनगर मोहल्ला के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नोट-: सभी से अपील है कि जिस समय बारिश हो या मौसम खराब रहे उस समय कहीं सफर ना करें। आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है।
Highlights