Palamu Breaking : जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत केकरगढ़ पंचायत के जोल्हबिघा गांव सेआज शाम एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया। खेत में धान की रोपनी कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया गया है।
Palamu Breaking : धान रोपनी के दौरान हुआ हादसा
घटना उस समय हुई जब गांव के ही एक किसान परिवार के सदस्य बारिश के बीच खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जो सीधे उन पर आ गिरी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
Palamu Breaking : गांव में मातम का माहौल
ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर सभी को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्य के रूप में हुई है, जिससे गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और प्रशासन ने आपदा राहत मद से सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर गई है।
बिनोद सिंह की रिपोर्ट–
Highlights