Palamu: जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए डीसी समीरा एस लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र की व्यवस्थाएं अव्यवस्थित मिलीं। चिकित्सक नदारद, महिला शौचालय बंद और सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी। इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान खुली लापरवाहियों की पोलः
डीसी समीरा एस अधिकारियों की टीम के साथ जब अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं तो कई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। दवाओं का स्टॉक अधूरा था और मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था भी सही नहीं थी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अनुशासन और जवाबदेही जरूरी है, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।
महिला शौचालय पर हमेशा ताला, मौके पर तुड़वायाः
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि महिला शौचालय पर हर समय ताला लगा रहता है, जिससे महिला मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। डीसी ने मौके पर ही ताला तुड़वाया और कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी लचरः
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाटन से जुड़े किशुनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र की व्यवस्था का भी हाल जाना। वहां चिकित्सा उपकरणों की कमी, सफाई में लापरवाही और कर्मियों की अनुपस्थिति पाई गई। डीसी ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि अगली बार अनियमितता मिलने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई फटकारः
डीसी ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही कमजोर हैं और ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की नसीहत दी।
लगातार जारी है निरीक्षण अभियानः
पलामू डीसी समीरा एस पिछले कुछ हफ्तों से जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जहां भी लापरवाही मिलेगी, जवाबदेही तय की जाएगी। डीसी ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा में गड़बड़ी या लापरवाही की शिकायत सीधे जिला प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
रिपोर्टः विनोद सिंह
Highlights



































