पलामू के मनातू में पुलिस-टीएसपीसी मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक घायल। झारखंड पुलिस की चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। शहीदों को पुलिस लाइन ग्राउंड में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पलामू: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जिला पुलिस के दो जवान सुनील राम और संतन मेहता शहीद हो गए, जबकि जवान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Key Highlights
पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस-टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
दो जवान शहीद, एक जवान घायल, एमएमसीएच में इलाज जारी
चार सदस्यीय झारखंड पुलिस टीम पलामू पहुंची
शहीद जवानों को पुलिस लाइन ग्राउंड में श्रद्धांजलि दी जाएगी
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी, उग्रवादियों के मारे जाने की आशंका
सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के उग्रवादी इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इसी आधार पर अभियान चलाया गया। पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने जवाब दिया। मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत हो गई, जबकि कुछ उग्रवादियों के मारे जाने और घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय से चार सदस्यीय टीम पलामू पहुंच रही है। इसमें सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी एसटीएफ अनुपम बिरथरे और एसपी अभियान अमित रेणू शामिल हैं। ये अधिकारी मौके की विस्तृत जानकारी लेंगे।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पलामू पुलिस लाइन ग्राउंडपलामू पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होगा। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
Highlights