Palamu: पुलिस ने हसन अली की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज निवासी हसन अली की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इजहार खान, सद्दाम अंसारी और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है।
Palamu: कैसे हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, हसन अली को उनके ही रिश्तेदार इजहार खान और साथी सद्दाम अंसारी ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर कुछ दूरी ले जाकर पिस्तौल से गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार होने की कोशिश में थे, लेकिन पलामू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया।
Palamu: सुपारी किलिंग का खुलासा
जांच में पता चला है कि हसन अली की हत्या पांच लाख रुपये की सुपारी पर कराई गई थी। आरोपियों को ढाई लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे, जबकि बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी। बताया जा रहा है कि हसन अली की कई दिनों से रेकी की जा रही थी।
Palamu: पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता
पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस केस का मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिनोद सिंह की रिपोर्ट
Highlights















