Palamu Murder : पलामू में आज इक दिल दहला देने वाली घटना घटी है जहां एक रिटायर्ड शिक्षक की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। मामला सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Gumla Death : कुंए में भर रहा था पानी, डूबने से हो गई मौत, जाने कैसे हुआ हादसा…
2009 में वे मनिका विधानसभा सीट से लड़ चुके हैं चुनाव
घटना के बाद पुलिस डॉग स्कॉवड की टीम के माध्यम से अपराधियों का सुराग ढूढ़ने में जुट गई है। मृत शिक्षक की पहचान हलुमाड़ के रहने वाले परीक्षण सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षण सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक थे। साल 2009 में वे मनिका विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके साथ ही वे पंचायत चुनाव और जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
Palamu Murder : मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और हो गई हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक मृत शिक्षक आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पीछे से आकर टांगी से उनपर जोरदार हमला कर दिया। हमले के बाद वे रास्तें पर ही गिर गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य लोगों की उनपर नजर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : आलू रोकने के मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को दिया ये निर्देश…
घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से टॉर्च और अन्य सामग्री बरामद किया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश में जांच तेज कर दिया है।
Highlights