Palamu News: झारखंड सरकार कांग्रेस के पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी ने आज (12 जनवरी) अपने मेदिनीनगर आवास में मीडिया से बात करते हुए BJP और JMM दोनों ही सरकार के खिलाफ में बयान दिया. अपने बयान में पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी और JMM दोनों ही सरकारे भ्रष्टाचारी हैं. दोनों ही सरकार के दौरान विकास के कार्य नहीं किए गए थे. वहीं अपने बयानों में उन्होंने हेमंत सरकार को भी घेरा तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
Palamu News: पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी ने ये कहा
पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘बीजेपी के जब सरकार में मुख्यमंत्री रघुवर दास की थी तो उस समय भी भ्रष्टाचारी और विकास के नाम कहीं नहीं देखने को नहीं मिल रहा था. ठीक उसी तरह हमारे महागठबंधन की सरकार में भी झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य में बालू कोयला और अन्य तरह के भ्रष्टाचारी चरम पर है, हेमंत सोरेन के राज में पदाधिकारी भी बेलगाम हो गए हैं. पलामू के पदाधिकारी के रीजन में भू माफियाओं का राज चल रहा है. भू माफिया को पलामू के अधिकारी उनका संरक्षण दे रहे हैं. पलामू से बिनोद सिंह की खबर…
Highlights

