Palamu News: पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने आज पलामू प्रमंडल के बहु प्रतिक्षित उतरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) के कार्यों का स्थल का निरीक्षण किया. जहां सम्बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण कराने पर बल देते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सांसद ने परियोजना स्थल पर निर्माण की जानकारी ली और उन स्थानों का मुआयना किया जहां फाटक में कुल 12 गेट लगाने का कार्य पूर्ण किया जाना है. सांसद ने बताया कि परियोजना स्थल तक गेट को पहुंचाया जा चुका है और जल्द ही गेट लगाने का कार्य प्रारम्भ होगा. उन्होंने बताया कि बरवाडीह से मंडल डैम तक लगभग 22 किलोमीटर जर्जर सड़क का निर्माण भी जल्द होगा. निविदा प्रकाशित हो चुकी है बहुत जल्द निविदा निस्तारण कर कार्य प्रारम्भ होगा.
Palamu News: सांसद ने की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच
बताते चले कि इस परियोजना हेतु सांसद श्री राम सतत प्रयत्नशील रहे हैं और इस संबंध में शून्यकाल के दौरान सदन में प्रश्न भी उठाते रहे हैं. सांसद ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि उक्त परियोजना झारखंड की सबसे महत्वाकांक्षी जल योजनाओं में से एक है. इस परियोजना के माध्यम से न केवल सिंचाई व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी. केंद्र और राज्य के समन्वय से यदि इस परियोजना को समय पर पूरा किया गया, तो यह क्षेत्र के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगी. पलामू से बिनोद सिंह की खबर…
Highlights

