Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Palamu: पुलिस ने मनातू के केदल में हुई मुठभेड़ के बाद पांच टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

Palamu: मनातू थाना के केदल गांव में करमा पूजा की रात्रि पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद मनातू थाना पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के पांच सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने टीएसपीसी के जोनल कमांडर सह सुप्रीमो व 10 लाख के ईनामी शशिकांत गंझू, कार्यकर्ता मुखदेव यादव, उमेश सिंह खरवार, रोहिणी गंझू, कुलदीप सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Palamu: मुठभेड़ में एसपी बाल-बाल बचे थे

मुठभेड़ की घटना में अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के बॉडीगार्ड सुनील राम व संतन मेहता वीरगति को प्राप्त हुए थे। साथ ही एक जवान रोहित कुमार गोली लगने से घायल हो गया है। उसका ऑपरेशन मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया। अब घायल जवान खतरे से बाहर बताया जाता है। मुठभेड़ की हुई घटना में अभियान एएसपी बाल- बाल बच गए थे।

जानकारी के अनुसार, 5 लाख इनामी टीएसपीसी नक्सली मुखदेव यादव ने पुलिस पर पहली गोली चलाई थी। उसके बाद टीएसपीसी नक्सली शशिकांत गंझू ने बर्स्ट फायरिंग शुरू कर दी थी। बर्स्ट फायरिंग के चलते स्वचालित रूप से आग्नेयास्त्र से लगातार गोलियां निकलती रही। एफआईआर में थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने कहा है कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के केदल में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू ठेकेदार व अन्य कारोबारियों से लेवी वसूलने के लिए अपनी टीम के साथ केदल आने वाला है।

Palamu: पुलिस ने ऑपरेशन का प्लान तैयार किया था

सूचना के बाद शशिकांत गंझू को लेकर पलामू पुलिस ने ऑपरेशन का प्लान तैयार किया था। ऑपरेशन के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। एक टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान राकेश सिंह, दूसरी टीम का नेतृत्व हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, तीसरी टीम का नेतृत्व मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव कर रहे थे। ऑपरेशन के दौरान टीम रात 12.23 बजे केदल पहुंची थी।

Palamu: मुठभेड़ में दो जवानों की मौत

शशिकांत गंझू के घर से 300 मीटर दूरी पर बाएं तरफ पहली टीम का नेतृत्व अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह कर रहे थे। मोहम्मद याकूब की टीम दाएं से घर की तरफ बढ़ रहे थे। थाना प्रभारी निर्मल उरांव सीधे अपनी टीम के साथ शशिकांत गंझू के घर तरफ बढ़ते हुए लगभग 100 मीटर पीछे थे। इसी बीच शशिकांत के घर के पास से बर्स्ट फायरिंग शुरू हो गई थी। इसके कारण दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए व एक जवान को जंघा में गोली लगी।

बिनोद सिंह की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe