Palamu Snake Venom Case: पलामू में 1200g सांप का जहर बरामद, इंटरनेशनल कीमत 80 करोड़ , वाइल्डलाइफ क्राइम का बड़ा खुलासा

पलामू में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग ने 1200 ग्राम फ्रांस निर्मित सांप का जहर और पैंगोलिन शल्क बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।


Palamu Snake Venom Case:  पलामू में 1200 ग्राम सांप का जहर बरामद, इंटरनेशनल वैल्यू 80 करोड़ रुपये; तीन तस्कर गिरफ्तार

मेदिनीनगर: वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले वन्यजीव तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट की गयी है। टीम ने 1200 ग्राम शुद्ध सांप का जहर और करीब ढाई किलो पैंगोलिन शल्क बरामद किया है। अधिकारियों के अनुसार, वैश्विक बाजार में सांप के जहर की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है, जबकि पैंगोलिन शल्क का मूल्य लगभग 20 लाख रुपये आंका जाता है।


Key Highlights

  • वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग ने 1200 ग्राम सांप का शुद्ध जहर बरामद किया

  • इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 80 करोड़ रुपये

  • ढाई किलो पैंगोलिन शल्क भी बरामद, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख

  • फ्रांस निर्मित है सांप का जहर, जिसका उपयोग नशे और यौन उत्तेजना के लिए बताया गया

  • तीन लोग गिरफ्तार, जिनमें पिता-पुत्र भी शामिल

  • बरामदगी Palamu जिले के हरिहरगंज और देव क्षेत्र से की गई


Palamu Snake Venom Case:  फ्रांस निर्मित है सांप का जहर

जांच में पता चला है कि बरामद सांप का जहर फ्रांस में निर्मित है। वन विभाग के अनुसार यह जहर अक्सर नशे, यौन उत्तेजना और मनोरंजन के लिए अवैध रूप से उपयोग किया जाता है। वैज्ञानिक उपयोग बेहद सीमित है, लेकिन काला बाजार में इसकी मांग लगातार बनी रहती है, जिसके कारण इसकी कीमत प्रति ग्राम करीब 8 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Palamu Snake Venom Case:  तीन तस्कर गिरफ्तार, पिता-पुत्र भी शामिल

कार्रवाई में टीम ने देव क्षेत्र से मोहम्मद सिराज (60) और उनके पुत्र मोहम्मद मिराज को गिरफ्तार किया। साथ ही हरिहरगंज के कौवाखोह से राजू कुमार (50) को पकड़ा गया। सभी आरोपियों से बरामद जहर और पैंगोलिन शल्क के स्रोत, नेटवर्क और कनेक्शन की जानकारी ली जा रही है।

Palamu Snake Venom Case:  डीएफओ ने दी जानकारी

डीएफओ सत्यम कुमार ने बताया कि बरामद सामग्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित वन्यजीव काले बाजार में भेजने की तैयारी की जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई बड़े सिंडिकेट के खुलासे की शुरुआत हो सकती है। जांच एजेंसियां अब कड़ी पूछताछ कर रही हैं ताकि इस अवैध नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

Palamu Snake Venom Case: जिले में अलर्ट, वन विभाग सतर्क

बरामदगी के बाद जिले में वन्यजीव अपराध के प्रति निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सांप का जहर और पैंगोलिन शल्क की तस्करी बड़ी अंतरराष्ट्रीय चेन से जुड़ी होती है, इसलिए मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Highlights

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img