गोपालगंज। जिले के कटेया प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशानिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुल 159मतदान केंद्र बनाए गए है जहां मतदाता निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान कर सकते है। साथ इस संदर्भ में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी राकेश दुबे ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कर लिए गई है सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभिन क्षेत्रो में बैठक की जा रही है। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वालो की सूचि भी तैयार की जा रही है साथ ही 107 कि भी कार्यवाई की जा रही ही अब तक 800 लोगो पर 107 की कार्यवाई के लिए प्रस्ताव भेजी गई है।
वही कटेया थानाध्यक्ष सुमन मिश्रा ने बताया कि अचार संघिता के उलंघन करने के मामले में जिलापरिषद प्रत्याशी सुधांशु पांडेय की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है ।साथ ही तमाम असमाजिक तत्वो पर नजर रखी जा रही है । कोई भी उपद्रवी होगा उसे बक्सा नही जाए।वही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखि जा रही है
रिपोर्टः आशुतोष तिवारी