Desk. वेब सीरीज ‘पंचायत’ और ‘भूतनी’ जैसी लोकप्रिय प्रोजेक्ट्स में दमदार अभिनय कर चुके अभिनेता आसिफ खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दो दिन पहले 34 वर्षीय एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खतरे से बाहर हैं ‘पंचायत’ फेम एक्टर
घटना अचानक हुई, लेकिन समय पर इलाज मिलने के चलते अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आसिफ जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। अपनी सेहत को लेकर खुद आसिफ खान ने बयान जारी किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
स्वास्थ्य में सुधार होते ही आसिफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा, “पिछले 36 घंटों में बहुत कुछ देखने को मिला। एक एहसास हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए। एक पल में सबकुछ बदल सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “आपके पास जो है, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए। अपनों को पहचानिए और उन्हें हमेशा प्यार दीजिए। जिंदगी एक तोहफा है और हम वाकई खुशनसीब हैं।”
दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं आसिफ
आसिफ खान को ‘मिर्जापुर’, ‘पाताल लोक’, ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया है। वो छोटे लेकिन प्रभावशाली किरदारों के लिए इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना चुके हैं। आसिफ खान ने 10 दिसंबर 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड जेबा से निकाह किया था। शादी के बाद दोनों ने मिलकर उमराह यात्रा भी की।
Highlights