पूर्णिया : सांसद पप्पू यादव ने आज यानी रविवार को संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने एक तरफ से सब पर हमला किया। एक ओर जहां उनके निशाने पर प्रशांत किशोर थे तो दूसरी तरफ शिवदीप लांडे की नवगठित हिंद सेना थी। वहीं सियासत के राजकुमार को भी उन्होंने खूब खड़ी खोटी सुनाई। पप्पू यादव ने कहा कि आजकल लैंड पांडेय वैभव राजकुमार सिंह भी पार्टी बना रहे हैं। चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 50 बार आएंगे और चुनाव में कई नई पार्टी भी बनेगी।
Highlights
5 हजार की भी भीड़ नहीं जुटा पाए प्रशांत किशोर – पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का रहने वाला लांडे भी बिहार में पार्टी बना लिया जिससे आईजी का पोस्ट नहीं संभला। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जमीन की दलाली की गई जो सर्विदिक है। वहीं प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि ब्लैक मनी के पैसे और अहंकार से पांच हजार आदमी भी पटना में नहीं जुटा पाए। जबकि डीएम ने पोल खोल कर रख दिया। पप्पू ने कह दिया कि कहीं भी जाम की स्थिति नहीं थी। तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए पप्पू ने कहा कि जो बाप का नहीं हुआ वह किसका होगा। सीएम नीतीश कुमार को बाप मानने वाले का ही श्राद्ध करवा रहे हैं। वही एनडीए के नेता पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि 40 से ज्यादा एनडीए के नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। जिसमें गिरिराज सिंह, मंगल पांडे, संजय झा, सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल जैसे लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े : भीम संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे नीतीश, कहा- 2005 से पहले बिहार में क्या था, हमारे आने के बाद…
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट