पटना : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज पूरे बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) री-एग्जामिनेशन को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी के री-एग्जाम को लेकर आज शुक्रवार को रेल चक्का और एनएच जाम करेंगे। इसकी शुरुआत सचिवालय हॉल्ट से होगी, जिसमें सांसद पप्पू यादव शामिल रहेंगे। इसको लेकर छात्र युवा शक्ति बिहार ने गुरुवार की देर शाम बैठक की है।
सीपीएम राज्य कमेटी सदस्य सह डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने के मांग पर आयोजित तीन जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में राज्य के छात्र युवा से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। छात्र युवा संगठनों का प्रदर्शन भगत सिंह चौक गांधी मैदान पटना से निकलेगा।
यह भी पढ़े : PK बैठे धरना पर तो प्रशासन ने दर्ज किया FIR
यह भी देखें :
















