पटना: लोकसभा चुनाव के चरण का मतदान हो चुका है और पांचवें चरण का मतदान सोमवार को होना है और इस बीच शुक्रवार को पप्पू यादव ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की। दोनों के मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मचने लगा है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि कुछ बड़ा होने वाला है क्योंकि निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद पप्पू यादव कांग्रेस के करीब हैं।
जबकि प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव से दुरी बना कर रखा है। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। अभी प्रशांत किशोर बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन यह सीट इंडिया गठबंधन में राजद के खाते में चली गई और इस सीट से राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा था। इसके बाद पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा। बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव से पहले भी पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को अपने साथ आने का निमंत्रण दिया था।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PK PK PK
PK
Highlights




































