तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर लगी संसद की मुहर, हंगामें के बीच दोनों सदनों से बिल पास

दोनों सदनों में कृषि कानून वापसी बिल हुआ पास

नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में तीनों कृषि कानूनों का वापसी बिल लोकसभा में पेश किया जो पास हो गया. इसके बाद राज्यसभा में 2 बजे पेश किया गया, जहां तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया. इसके साथ ही दोनों सदनों से तीनों कृषि कानून की वापसी बिल पर संसद की मुहर लग गयी. दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद अब इसपर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति के हत्साक्षर के बाद तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे.

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून निरसन विधेयक 2021 को पारित कर दिया गया. उधर लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11ः00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. हालांकि, जब लोकसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बिल पेश कर रहे थे, तब विपक्ष चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि सरकार कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. सरकार का कहना है कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद माफी मांग चुके हैं तो फिर चर्चा किस बात की. इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया.

वहीं कांग्रेस ने एमएसपी की गारंटी पर कानून बनाने और आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेस ने तेल की बढ़ती कीमतों पर भी चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.

धर्म संसद के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img