गया : बिहार के गया में स्थित देश के तीसरे आर्मी प्रशिक्षण केंद्र के लिए शनिवार को सैन्य इतिहास का बड़ा दिन होगा। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से इस दिन देश को 121 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे। वहीं सात सैन्य अधिकारी मित्र देशों को भी मिलेंगे, जिसमें भूटान के पांच और वियतनाम के दो शामिल हैं। इस तरह गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पासिंग आउट परेड के बाद कल 128 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे।
गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 24वां पासिंग आउट परेड आयोजित है। पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार होंगे। जो पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। देश को 121 नए सैन्य अधिकारी शनिवार को मिलेंगे। इसमें बिहार के तीन है। वहीं सबसे अधिक यूपी के 27 है। जानकारी के अनुसार देश को मिलने वाले 121 नए सैन्य अधिकारियों में बिहार (3), असम (2), दिल्ली (6), हरियाणा (10), हिमाचल प्रदेश (6), कर्नाटक (2), केरल (4), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (4), पंजाब (5), राजस्थान (9), तेलंगाना (1), उत्तर प्रदेश (27) और झारखंड के 13 शामिल हैं।
वहीं, भारत के मित्र देशों को भी सात नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे। भारत के मित्र देशों में भूटान, वियतनाम समेत अन्य शामिल है। फिलहाल में शनिवार को होने वाले पासिंग आउट परेड में भूटान के पांच और वियतनाम के दो जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बनेंगे। इस तरह गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मित्र देश के भी जैंटलमैन कैडेट कड़ी ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने देश के लिए सैन्य अधिकारी बन रहे हैं।
गया ओटीए में शनिवार को 24वां पासिंग आउट परेड होगा। वर्ष 2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी। उसके बाद से यहां से नए सैन्य अधिकारी देश को मिलते रहे हैं। वहीं भारत के मित्र देशों को भी सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं। अबतक 2000 से अधिक सैन्य अधिकारी गया ओटीए दे चुका है। जानकारी हो, कि वर्ष 2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी। शौर्य, ज्ञान और संकल्प के साथ गया ओटीए में जेंटलमैन ककैडेट को ट्रेनिंग देकर सैन्य अधिकारी बनाया जा रहा है। गया ओटीए देश का तीसरा सैन्य प्रशिक्षण केंद्र है, जहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर सैन्य अधिकारी निकलते हैं।
आशीष कुमार की रिपोर्ट