अभी भी एक्शन में पाठक, कई सरकारी विद्यालयों का किया निरीक्षण

एक्शन में पाठक, कई सरकारी विद्यालयों का किया निरीक्षण

गोपालगंज : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का दिल्ली ट्रांसफर हो गया है लेकिन अचानक आज गोपालगंज पहुंचे। थावे स्थित बुनियादी विद्यालय समेत कई सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने स्कूलों की चारदीवारी, क्लासरूम में रोशनी, गर्मी से बचने के लिए पंखा और शुद्ध पेय जल सहित कई सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

केके पाठक ने थावे के डायट में टोला सेवक और तालिमी मरकज के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। थावे के बाद पाठक उचकागांव प्रखंड और हथुआ प्रखंड के की विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीवान के लिए रवाना हो गए। इस दौरान गोपालगंज डीएम मकसूद आलम, एसडीएम प्रदीप कुमार और जिला शिक्षा पदादिकारी सहित कई शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: