मोहर्रम की तैयारियों में जुटा पटना प्रशासन, एडीजी मुख्यालय की तरफ से मिले कई दिशा-निर्देश

पटना : मोहर्रम की तैयारियों में जुटा पटना प्रशासन-  बिहार में मोहर्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा। बड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है।

मोहर्रम की तैयारियों में जुटा पटना प्रशासन

एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 24 कंपनियां, 7790 ट्रेनी कॉन्स्टेबल के अलावा होमगार्ड के 4500 बलों के साथ केंद्रीय पुलिस बल की छह कंपनियां भी लगाई गई है। बता दें कि मोहर्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है। साथ ही पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है।

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, कई निर्देश जारी, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: