लोगों को किया गया रेस्क्यू, विश्वेश्वरैया भवन में है कई सरकारी विभाग के कार्यालय
पटना : विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग– रजधानी पटना स्थित बहुमंजली विश्वेश्वरैया भवन में
भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
इस भवन में पिछले कई वर्षों से मोडिफिकेशन का काम चल रहा है.
भवन में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
आग की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम के साथ ही
पुलिस एवं सिविल विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

डीजी ने लोकल थाने पर लगाया आरोप
अग्निशमन विभाग के डीजी शोभा अहोतकर ने लोकल थाने पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कोई भी लोकल थाना मौजूद नहीं है. भीड़ जमा हो गई है, हम खुद आकर भीड़ हटा रहे हैं. अगर हम नहीं हटाते तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था.
रेस्क्यू कर मजदूरों को निकाला गया
आग लगने के बाद विश्वेश्वरैया भवन में अफरा-तफरी मच गई. भवन के जीर्णाेद्धार में लगे मजदूर जान बचाकर भागने लगे. वहीं कई फंसे मजदूर को रेस्क्यू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्पेशल हाइड्रोलिक अग्निशमन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कई सरकारी विभाग के हैं कार्यालय
बताते चलें कि विश्वेश्वरैया भवन में कई विभागों के कार्यालय हैं. जिसमें भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, परिवहन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पीएचईडी, योजना परिषद विभाग के कार्यालय हैं. जबकि आग पांचवें और 6वें तले पर ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर में लगी है.
रिपोर्ट: प्रणव राज
आग ने बढ़ायी बिहार की सियासी तपिश
Highlights