पटना : राजधानी पटना मेट्रो के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच सुरंग तैयार हो गया है। मेट्रो की दूसरी भूमिगत सुरंग बनकर तैयार है। पटना जंक्शन की ओर जल्द खुदाई शुरू होगी। पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो (पटना स्टेशन-न्यू आइएसबीटी) पर एलिवेटेड के साथ अंडरग्राउंड रूट पर भी काम तेजी से जारी है।
पटना मेट्रो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस कोरिडोर में अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए सुरंगों की खोदाई का 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान के बीच दो टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) के जरिए मेट्रो सुरंग की खोदाई की जा रही है। इसके अलावा गांधी मैदान से आकाशवाणी स्टेशन तक भी दो टीबीएम से भूमिगत सुरंग की खोदाई हो रही है।
यह भी देखें :
राजेंद्रनगर से मेट्रो रेल हो जाएगी अंडरग्राउंड
कॉरिडोर-दो में कुल 12 मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें न्यू आइएसबीटी से मलाही पकड़ी तक पांच स्टेशन एलिवेटेड हैं, जो प्रायोरिटी कोरिडोर का हिस्सा हैं। इसके आगे पटना जंक्शन तक सभी सात मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड है। मलाही पकड़ी के बाद राजेंद्रनगर से मेट्रो रेल भूमिगत हो जाएगी।
यह भी पढ़े : पटना DM ने डबल डेकर पुल और मेट्रो कार्य का किया निरीक्षण
Highlights

