Patna News: सनातन संस्कृति, संस्कृत और विप्र एकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अखिल विप्र कल्याणम् की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक भव्य ‘मकर संक्रांति उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में बिहार भर से विप्र समाज सहित सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है और इसमें 5 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.
Patna News: अखिल विप्र कल्याणम के उद्देश्य निम्नलिखित है:
- संस्कृत, संस्कृति एवं सनातन धर्म की रक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन करना.
- गुरु-शिष्य परंपरा को पुनः स्थापित करना.
- वर्ण व्यवस्था और विप्रों की भूमिका के संबंध में आत्म-जागरूकता और समझ को सही करना.
- सनातन धर्म के अनुयायियों को मंदिरों से मजबूती से जोड़ना और उनका सामुदायिक विकास सुनिश्चित करना.
- शास्त्रों के महत्व एवं प्रासंगिकता को स्थापित करना.
- लोगों को दान, पुष्प और यज्ञ के कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित करना.
- सर्वत्र वैदिक गुरुकुलों की स्थापना करना तथा उनकी संख्या में वृद्धि करना.
- गौरवशाली वैदिक संस्कार (अनुष्ठान) और अनुशासन को पुनर्जीवित करना.
- वेदांत में अनुसंधान करना.
- गायों की रक्षा करना और गौ पालन (गौ रक्षा और गोपालन) को बढ़ावा देना.
- गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना.
- जीवन के वास्तविक लक्ष्यों धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को समझना और उनकी ओर बढ़ना.
Patna News: विप्रों को सौंपा गया है ये दायित्व
शास्त्रों के अध्ययन-अध्यापन तथा धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार का दायित्व परम्परागत रूप से विप्रों को ही सौंपा गया है. आधुनिक समय में समाज द्वारा विप्रों के प्रति उपेक्षा के कारण भारत के लोग सनातन धर्म तथा उसके सिद्धांतों से विमुख हो गए हैं. अखिल विप्र कल्याणम् का उद्देश्य शास्त्रों के ज्ञान तथा सिद्धांतों के माध्यम से सभी का कल्याण सुनिश्चित करने वाले विप्रों को सशक्त बनाकर सनातन धर्म को सुदृढ़ बनाना है. आम लोगों को सनातन धर्म के मंदिरों तथा मठों से जोड़कर तथा इस दिशा में निरंतर संलग्न होकर अखिल विप्र कल्याणम् सनातन की सभी शक्तियों को एकजुट करने जा रहा है. ‘संघे शक्ति कलियुगे तथा आत्मनो मोक्षार्थ जगद्धिताय च अखिल विप्न कल्याणम् के सिद्धांत हैं.
Patna News: पथ निर्माण विभाग के सचिव ने की महत्वपूर्ण बैठक, OPRMC-III को लेकर हुई चर्चा
Patna News: अखिल विप्र कल्याणम द्वारा ‘मकर संक्रांति उत्सव’ का आयोजन
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अखिल विप्र कल्याणम द्वारा ‘मकर संक्रांति उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे बिहार से लोगों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में विप्रों की महत्ता के बारे में जान सकें. ‘मकर संक्रांति का अवसर सूर्य के मकर राशि में संक्रमण का प्रतीक है. इसी प्रकार, यह घटना विप्रों के एक नए क्षितिज में परिवर्तन का प्रतीक बनेगी. इस कार्यक्रम में विप्र मंडली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और दही चुरा शामिल होंगे.
Patna News: पिछले साल भी कार्यक्रम की हुई थी खूब सराहना
यह कार्यक्रम मृत्युंजय कुमार झा, जो वर्तमान में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं के भव्य दृष्टिकोण का परिणाम है. पिछले वर्ष कार्यक्रम का आयोजन माननीय पीएचईडी मंत्री, बिहार सरकार नीरज कुमार ‘बबलू’ के आवास पर किया गया था और इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर किया जा रहा है. पिछले वर्ष के कार्यक्रम को सभी स्तरों पर खूब सराहा गया और इसने सर्वत्र अपनी अमिट छाप छोड़ी.
इस साल पहले से भी बड़ा और बेहतर होने की उम्मीद है. इस आयोजन में 5 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में पतंगबाजी, मंगलाचरण, यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार समारोह और समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के भाषण और प्रस्तुतियां जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. कार्यक्रम का विषय संस्कृत, संस्कृति, संस्कार समागम है.
Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माननीय उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री, बिहार सम्राट चौधरी, माननीय उप मुख्यमंत्री विजय प्रसाद सिन्हा, माननीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार दिलीप जायसवाल एवं जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा, इस कार्यक्रम को बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी, माननीय मंत्रीगण विजय कुमार चौधरी, सुनील कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, सुरेंद्र मेहता, संजय सिंह टाइगर की उपस्थिति से आशीर्वाद मिलेगा. साथ ही विधायक देवेश चंद्र ठाकुर, नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद निवेदिता सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति जो इस मुद्दे के समर्थन में हैं.
Patna News: मंदिरों को सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र बनाने की पहल
हाल ही में, ब्राह्मणों और ब्राह्मणवाद के बारे में बहुत अधिक प्रतिक्रिया और नकारात्मक कथा हुई है जो वास्तविक सनातन संस्कृति के खिलाफ है. अखिल विप्र कल्याणम विषाक्तता को शुद्ध करने और शास्त्रों और शास्त्रियों दोनों की खोई हुई महिमा को वापस लाने के लिए निरंतर प्रयास करेगा. संस्कार, संस्कृति, संस्कृत और सनातन की रक्षा और प्रचार करना अखिल विप्र कल्याणम का एक मूल मिशन है. अखिल विप्र कल्याणम सनातनियों को मंदिरों से जोड़ने और मंदिरों को हम सभी के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक विकास का केंद्र बनाने की दिशा में भी काम करेगा. सभी क्षेत्रों के लोग महसूस कर रहे हैं कि यह समय की मांग है. अखिल विप्र कल्याणम के पीछे मुख्य व्यक्ति हैं प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष कुमार झा, चंद्रांशु मिश्रा, आचार्य विनय चेतन शास्त्री, राजीव उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, श्रीधर पांडे और अर्चना ठाकुर.
Highlights

