पटना पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर की तैयारी शुरू

पटना : पटना पुलिस ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी है। पटना पुलिस की तरफ से आज इसे लेकर विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। पटना के सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने पटना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया। चुनाव आयोग की बैठक के ठीक पहले पटना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारी का लेखा-जोखा मीडिया के सामने पेश किया।

सिटी एसपी की माने तो पटना पुलिस ने पिछले दिनों स्पेशल ड्राइव के तहत हत्या, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे मामलों 62 लोगों और कुल मिलाकर 349 लोगों को गिरफ्तार किया है। धारा 107 के तहत 168 असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव दिया जा चुका है। 4763 शास्त्र अनुज्ञप्तियों का पटना पुलिस सत्यापन भी कर चुकी है।

सिटी टएसपी ने बताया कि पिछले 15 से 18 फरवरी तक 138 पर गैरजमानतीय या वारंट और 20 पर कुर्की जब्ती का एक्शन लिया जा चुका है। सिटी एसपी ने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव पटना पुलिस भाई मुक्त एवं निष्पक्ष कराने के लिए कृत संकल्प है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img