Sunday, September 28, 2025

Related Posts

एक बार फिर से हार गए पवन सिंह

पटना : काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव में उतरे भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह उन दिनों काफी सुर्खियों में थे। क्योंकि वह बीजेपी में रहकर और पार्टी लाइन से उपर उठकर काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसोनसोल सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद बीजेपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।

आपको बता दें कि एनडीए ने काराकाट की सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को दी थी। पवन सिंह के चुनाव लड़ने से यह सीट काफी हाई प्रोफाइल हो गया था। पवन अपने तो जीते नहीं उपेंद्र को भी हरा दिया और बाजी इंडिया गठबंधन ने मार ली। पवन को आज एक और झटका लगा, झटका इसलिए कहेंगे क्योंकि कुशवाहा को बीजेपी ने अपने कोटे से राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रहा है। आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने क्लियर कर दिया है कि एनडीए के तमाम घटक दलों से बातचीत के बाद यह फैसला किया गया कि उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा।

अगर पवन सिंह यह काम चुनाव के दौरान नहीं किए होते तो हो सकता है कि बीजेपी उन्हें कुछ न कुछ पद जरूर देती।

यह भी पढ़े : Breaking : उच्च सदन जाएंगे उपेंद्र, बीजेपी से मिली हरी झंडी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe