Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

दोपहर 1 बजे तक 34.8 फीसद मतदाताओं किया मतदान, चिराग ने कहा बाेचहां में नहीं है कोई हमारा उम्मीदवार

बाेचहां में जारी है शांति पूर्ण मतदान

Ranchi- बोचहां विधानसभा उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा  व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है. 350 बूथों पर 2.90 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे है. दोपहर 1 बजे तक 34.8 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. बता दें कि इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवारों में से तीन महिला और 10 पुरुष हैं. भाजपा ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अमर पासवान को मैदान में उतारा है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने गीता कुमारी को मैदान में उतारा है, जिससे कारण मुकाबला त्रिकोणात्मक हो गया है.

बोचहां में नहीं है हमारा कोई उम्मीदवार- चिराग 

इस बीच अब तक एनडीए खेमे रहे चिराग पासवान ने कहा कि बोचहां में उपचुनाव में हमारा कोई उम्मीदवार नहीं है. जनता अपने स्वविवेक से अपना फैसला करे. यहां की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अपने विवेक से फैसला लिया था.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर तल्खी दिखलाते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता ने अपना जनादेश नहीं दिया था.

बिहार के हर कोने में लगायी जाएगी बाबा साहब की प्रतीमा 

नीतीश कुमार की पार्टी भी वहां चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन उनकी सहयोगी भाजपा चुनाव लड़ रही है. बोचहां की जनता भली भांती जानती है कि आने वाले दिनों में उनका प्रतिनिधित्व कौन बेहतर तरीके से कर सकता है.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए चिराग ने कहा कि हमने 12 जनपदों में भीमराव अंबेडकर की प्रतीमा लगवाई है.

रामविलास पासवान के नाम पर हो हाजीपुर का रेलवे का स्टेशन 

इसे और विस्तार देते हुए बिहार के कोने-कोने स्थापित करेंगे. 14 अप्रैल को पूरे धूमधाम के साथ  भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन किया जाएगा.  रामविलास पासवान के नाम पर किया जाए हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नामांतरण  चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की गयी है. उनसे अनुरोध किया गया है कि इसका नामांतरण और रामविलास पासवान के नाम पर किया जाए,  जिससे  कि आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में पता चल सके.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe