निरसा : प्रखंड अंतर्गत पालूडीह गांव के केंदुली टोला स्थित नीम के पेड़ से पिछले कई दिनों से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है। लोग इसे चमत्कार मानकर पूजा रहे हैं। इस चमत्कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।
निरसा में नीम के पेड़ से निकल रहा दूध :
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पहले बच्चे सुबह-सुबह नीम का दातुन तोड़ने के लिए यहां पहुंचे थे। अचानक उन्होंने देखा कि पेड़ से दूध जैसा पदार्थ टपक रहा है। इसके बाद बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। फिर धीरे-धीरे यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गयी और हर रोज दर्जनों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे है।
वहीं मौके पर मौजूद साहेवलाल हेमब्रम एवं दुलाली किस्कू ने बताया कि यह आदिवासियों का क्षेत्र है और हम लोग नीम के पेड़ को देवी-देवताओं का स्वरूप मानते है। जिस दिन मां शीतला की पूजा हुई, उसी दिन से यह चमत्कार हुआ है, जो कही न कही देवी मां का चमत्कार है। इसीलिए हम लोग सभी ग्रामीण मिलकर इस पेड़ के नीचे मां का मंदिर स्थापित करना चाहते है। फिलहाल ग्रामीण महिला दुलाली किस्कू के द्वारा पेड़ के नीचे कलश स्थापित कर मां की पूजा अर्चना की जा रही है।
निरसा से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट