पटना सिटी : पटना सिटी के अगमकुआं थाना से एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जाता है कि कुम्हरार हरिलाल स्वीट के पीछे मोहल्ले में रहने वाले शशिकांत के भतीजा को बच्चा चोर के द्वारा उठा लिया गया। गुरुवार की...
पटना सिटी : पटना सिटी के अगमकुआं थाना से एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जाता है कि कुम्हरार हरिलाल स्वीट के पीछे मोहल्ले में रहने वाले शशिकांत के भतीजा को बच्चा चोर के द्वारा उठा लिया गया। गुरुवार की रात को करीब 1:30 बजे घर में घुसकर चोरी कर लिया। उसके बाद सीसीटीवी देखा गया तो उसने बच्चे को चुपचाप लेकर जाते हुए दिखाई दिया। लोगों को पता चला तो इधर उधर ढूंढने लगे। बच्चा चोर कुम्हरार मस्जिद के पास बच्चा को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
बच्चा नर्सिग होम में एडमिट है, इलाज जारी है
इधर, स्थानीय लोगों ने उठाए हुए बच्चों को लाकर पूछताछ करने लगे तो पता चला कि हरीलाल स्वीट के पीछे मोहल्ले का बच्चा है। बच्चा को अस्पताल ले जाएगा और निजी नर्सिंग होम जांच करायी गई। बच्चे का पैर में थोड़ी चोटें आई है लेकिन बच्चा ठीक-ठाक है। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि बच्चा चोर बच्चे के मुंह को दबाकर लेकर भागा जा रहा है। यह बच्चा चोर पहले भी बच्चे की चोरी में जेल जा चुका है।
यह भी देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=wrovTfqT0pE&t=2s
पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 महिला को कुम्हरार मुसहरी से उठाया है
पुलिस प्रशासन के अनुसार, पूछताछ के लिए दो महिला को कुम्हरार मुसहरी से उठाया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मामला क्या है। पटना में लगातार बच्चों की चोरी हो रही है। यह प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। तमाम गिरोह को गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किया गया है। आखिर बच्चा चोर कहां-कहां से और उनकी तार कहां-कहां तक जुड़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारियां की जाएगी। वहीं बच्चे का इलाज अभी चल रहा है, फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है।
यह भी पढ़े : जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने भतीजे की लाठी-डंडों से पीटकर कर दी हत्या
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights