Monday, August 18, 2025

Related Posts

छिनतई कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा, फिर कर दी…

पटना: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी पटना में छिनतई में कमी नहीं आ रही है। राजधानी पटना में एक बार फिर गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन झपट लिया। इस दौरान लोगों ने एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अभिरक्षा में बदमाश को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना के भागवत नगर की है जहां गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन झपट ली।

यह भी पढ़ें – भागलपुर का लाल हुआ शहीद, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव…

इस दौरान महिला ने जब शोर मचाया तो चोर भागने लगे और मोटरसाइकिल समेत गिर पड़े। लोगों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दो बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले जबकि लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके साथ ही लोगों ने अगमकुआं थाना की पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर बदमाश को गिरफ्तार कर ली और इलाज के लिए एनएमसीएच लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि छिनतई में शामिल बदमाश मालसलामी और आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  मुजफ्फरपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए गृह राज्य मंत्री, कहा…

पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe