समस्तीपुर : आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत समस्तीपुर विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को कानून संबंधी जानकारी दी गई.
मौके पर जिला मुख्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ सिंह के नेतृत्व प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में न्यायिक सेवा के लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया.
जिला एवं सत्र न्यायाध बटेश्वर नाथ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोगों को कानून के प्रति जागरूक और कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा था. जिसका आज समापन हो गया है.
रिपोर्ट : सुनील कुमार
इटखोरी महोत्सव के समारोह में पहुंचे सांसद, राज्य सरकार पर लगाया लोक संस्कृति की अनदेखी का आरोप