झुण्ड से बिछड़े हाथी के आने से दहशत में लोग

SARAIKELA: झुण्ड से बिछड़े हाथी – सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड स्थित

जंगल में अचानक से झुंड से बिछड़ा एक हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में

भारी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है लोगों को आशंका है

कि यह हाथी रिहायशी इलाका में ना आ जाए लोग झुंड बनाकर

सड़क किनारे खड़े होकर हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

झुण्ड से बिछड़े हाथी – हाथी का एक दांत टूटा हुआ है, इसलिए इसे एकदंत भी कह रहे हैं

बताया जाता है कि हाथी का एक दांत टूटा हुआ है लोग

इसे एकदंत हाथी कह रहे हैं कांड्रा पंचायत के टोला

धातकीडीह ग्राम के ग्रामीण हाथी को भगाने में लगे हुए हैं

सबसे ज्यादा दहशत धातकीडीह निवासियों को है क्योंकि कांड्रा धातकीडीह के मध्य एक छोटा सा झाड़ियों का जंगल है जहां रात के अंधेरे में हाथी कहीं छुप गया है

बता दे रात होने के कारण लोगों को उक्त हाथी को भगाने में काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि एक तरफ रिहायशी इलाका है तो दूसरी ओर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग ऐसे में वन विभाग दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही है जबकि उक्त स्थान से 100 मीटर की दूरी पर वनपाल का निवास स्थान एवं वन विश्रामागार है लोग वन विभाग के प्रति आक्रोशित हो रहे हैं.

कांड्रा धातकीडीह के मध्य एक छोटा सा झाड़ियों का जंगल है जहां रात के अंधेरे में हाथी कहीं छुप गया है बता दे रात होने के कारण लोगों को उक्त हाथी को भगाने में काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि एक तरफ रिहायशी इलाका है तो दूसरी ओर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग ऐसे में वन विभाग दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही है जबकि उक्त स्थान से 100 मीटर की दूरी पर वनपाल का निवास स्थान एवं वन विश्रामागार है लोग वन विभाग के प्रति आक्रोशित हो रहे हैं.

गजराज का दहशत, 24 घण्टे में दो व्यक्तियों को कुचला

Share with family and friends: