नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, घर-घर जाकर चलाया नशा विरोधी अभियान

मधेपुरा : मधेपुरा में नशा के खिलाफ सड़क पर लोग उतरे। घर-घर जाकर नशा विरोधी अभियान चलाया। साथ हीं समाज में नशा के आदि युवाओं से नशा नहीं करने का अपील किया। वहीं नशा विरोधी अभियान के तहत आज मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहा घाट के ग्रामीणों ने शहर में बढ़ते नशा को लेकर चलाया जनजागरुकता अभियान चलाया। खासकर, नशा के जद में जा रहे युवाओं और अन्य लोगों से नशा नहीं सेवन करने हेतु अपील की गई।

Goal 4 22Scope News

महिला व पुरुष सड़क पर उतरकर नशा विरोधी अभियान चलाया

बता दें कि एक साथ सैकड़ों की संख्या मे महिला व पुरुष सड़क पर उतरकर नशा विरोधी अभियान चलाया। साथ हीं इस मौके पर अभियान मे शामिल लोगों ने सरकार से मधेपुरा हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार में नशा के खिलाफ मुहीम चलाने व जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। दरअसल, बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी कानून लागू किया गया है लेकिन हर एक जगह खुलेआम नशीली पदार्थ बिक रही है। जिससे खासकर नई पीढ़ी के युवाओं में नशा की लत बढ़ गई है और ये युवा नशायुक्त कोडिन, टेबलेट और स्मैक जैसे कई अन्य नशा करने लगे हैं।

समाज में छोटे बच्चे से लेकर 15 और 16 वर्ष के युवा नशा के जद में पहुंच चुके हैं

आपको बता दें कि लिहाजा आज स्थिति यह हो गई है कि समाज में छोटे बच्चे से लेकर 15 और 16 वर्ष के युवा नशा के जद में पहुंच चुके हैं। जिससे सामाजिक वातावरण पर भी आघात पहुंच रहा है। इतना हीं नहीं स्मैक आदि नशा की प्रचलन भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे युवाओं के शेहद पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इस नशा जनजागरूकता अभियान को एक मुहीम जैसे चलाने की बात कही है।

महिला ने अपनी गहरी चिंता जाहिर कर बताया- युवाओं में नशा की ऐसी लत लग गई है

वहीं कार्यक्रम में शामिल महिला ने अपनी गहरी चिंता जाहिर कर बताया कि युवाओं मे नशा की ऐसी लत लग गई है कि घर का अनाज और मवेशी भी बेच कर नशा करते हैं। इससे भी बात नहीं बनती है तो चोरी और छिंतई कर नशायुक्त सामग्री खरीद कर नशा का सेवन करते हैं। जिस पर रोक लगना और लगाना सभी लोगों की दायित्व है।

यह भी पढ़े : तेजी से फल फूल रहा है सुखा नशा का कारोबार, मधेपुरा में मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार…

रमण कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img