अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, विधायक ने विभाग को घेरने के लिए बनाई रणनीति

हजारीबाग : हजारीबाग समेत पड़ोसी जिलों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. लगातार बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं. पिछले ढाई महीने से यहां के स्थानीय लोग बिजली समस्या से निरंतर जूझ रही है. इस समस्या का निराकरण सरकार और विभाग के द्वारा भी कोई हल नहीं हो पाया. इसको लेकर हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय में बैठक की. जिसमें हजारीबाग भाजपा जिला के कई प्रमुख कार्यकर्ता, विधायक प्रतिनिधि और समर्थक शामिल हुए.

बैठक में बिजली कटौती की समस्या से निजात के लिए सरकार को बाध्य करने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकार और बिजली विभाग को बिजली की समस्या से अवगत कराने के लिए हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में 30 जनवरी की शाम को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस हर इलाके से निकाली जायेगी. वहीं 31 जनवरी को हजारीबाग को पूरी तरह बंद किया जायेगा. बैठक में विद्युत बोर्ड के सचिव को 100 समर्थकों के साथ घेराव करने का निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि बिजली की समस्या को लेकर पिछले ढाई महीने से लगातार हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ बुलंद करते रहे हैं. राज्य सरकार और विभागीय अधिकारियों से मिलकर जनता को इस विकट समस्या से राहत दिलाने के लिए मशक्कत करते रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 28 दिसंबर 2021 को हजारीबाग जीएम कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम भी किया था. कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने सरकार और विभाग को चेताया था कि जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

रिपोर्ट : आशिष

https://22scope.com/economics/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b8-257-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%aa/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *