गयाः गया के अतरी में जब एक बच्चे का शव मिला तब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. जांच आगे बढ़ी और गया से निकलकर मामला नवादा तक जा पहुंचा.
इसके बाद जो कहानी सामने आयी उसने पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े कर दिए
. बच्चे के घरवालों के लिए ये विश्वास करना बेहद मुश्किल था की एक मासूम के साथ उसका सगा जीजा ऐसी हैवानियत कर सकता है, और वो भी संपत्ति के लालच में.
संपत्ति के लालच में की गई हत्या
दरअसल नवादा के लोहानी नगर से गायब बच्चे का शव अतरी पुलिस ने जब बरामद किया तब उसकी आंखे निकाली हुई थी.
पिछले दिनों नवादा से साइकिल चलाने के दौरान 9 साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई गई थी
. लेकिन लोगों को क्या पता था कि उसका जीजा ही संपत्ति के लालच में अबोध बालक की हत्या कर देगा. जिस तरह से बच्चे की हत्या कि गई थी उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.
पहले गला घोंटा, बाद में निकाल ली आंखे
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी जीजा ने उस बालक की बेरहमी से पहले पिटाई की, उसके बाद गला दबाकर उसे मार दिया.
आरोपी का इससे भी मन नहीं भरा तब उसने बालक की आंखे निकाल दी. बच्चे के शव पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
मृतक बच्चे के भाई ने बताया कि मेरा 8 जनवरी को आईटी कालेज के पास से साईकल चलाने के दौरान वह गुम हो गया था.
उसने बताया कि हमलोग काफी खोज बिन किये पर कुछ नहीं पता चला. उसके बाद सुबह बथानी डीएसपी के द्वारा सूचना मिली कि मेरे भाई का शव मिला है.
वहीं आरोपी जीजा ने पुलिस के सामने आपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
रिपोर्ट- राम मूर्ति पाठक