Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

हैवान बना जीजा, 9 साल के साले के साथ की ऐसी दरिंदगी, सुनकर दहल गये लोग

गयाः गया के अतरी में जब एक बच्चे का शव मिला तब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. जांच आगे बढ़ी और गया से निकलकर मामला नवादा तक जा पहुंचा.

इसके बाद जो कहानी सामने आयी उसने पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े कर दिए

. बच्चे के घरवालों के लिए ये विश्वास करना बेहद मुश्किल था की एक मासूम के साथ उसका सगा जीजा ऐसी हैवानियत कर सकता है, और वो भी संपत्ति के लालच में.

gaya 1 2 22Scope News

संपत्ति के लालच में की गई हत्या

दरअसल नवादा के लोहानी नगर से गायब बच्चे का शव अतरी पुलिस ने जब बरामद किया तब उसकी आंखे निकाली हुई थी.

पिछले दिनों नवादा से साइकिल चलाने के दौरान 9 साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई गई थी

. लेकिन लोगों को क्या पता था कि उसका जीजा ही संपत्ति के लालच में अबोध बालक की हत्या कर देगा. जिस तरह से बच्चे की हत्या कि गई थी उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

gaya 2 1 22Scope News

पहले गला घोंटा, बाद में निकाल ली आंखे

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी जीजा ने उस बालक की बेरहमी से पहले पिटाई की, उसके बाद गला दबाकर उसे मार दिया.

आरोपी का इससे भी मन नहीं भरा तब उसने बालक की आंखे निकाल दी. बच्चे के शव पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

मृतक बच्चे के भाई ने बताया कि मेरा 8 जनवरी को आईटी कालेज के पास से साईकल चलाने के दौरान वह गुम हो गया था.

उसने बताया कि हमलोग काफी खोज बिन किये पर कुछ नहीं पता चला. उसके बाद सुबह बथानी डीएसपी के द्वारा सूचना मिली कि मेरे भाई का शव मिला है.

वहीं आरोपी जीजा ने पुलिस के सामने आपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

रिपोर्ट- राम मूर्ति पाठक

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe