धनबाद : धनबाद सीजेएम संजय कुमार के कोर्ट में गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ शिकायत दायर की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने देश की अस्मिता और देश को मिली आज़ादी के विरूद्ध बयान देकर देशवासियों कि भावनाओ से खिलवाड़ किया है. इसमें कहा गया है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत देशद्रोही और भारत को नीचा दिखाने वाला बयान दिया है.
दरअसल पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ को दिए गए एक साक्षात्कार में भारतीय आजादी को भीख से मिली आजादी बताया था. कंगना ने कहा था कि देश को वास्तविक आजादी तो मोदी के आने के बाद 2014 मिली.
इज़हार अहमद बिहारी नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि पहले उन्होंने धनबाद थाने में इस संबंध में शिकायत की अर्जी दी थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज नहीं किया. लिहाजा उन्हें न्यायालय कि शरण में आना पड़ा. उन्होंने कहा कि सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को इस मामले पर बहस हुई है. साथ ही कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय मामले पर उचित कार्यवाई करेगी.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना ने दर्ज किया बयान , जानिए पूरी बात