झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
Ranchi-जेएसएससी की नयी नियुक्ति नियमावली के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल- जेएसएससी नियुक्ति के लिए बनी नई नियमावली के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
प्रार्थी रश्मि कुमारी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
याचिका में कहा गया है कि जेएसएससी की नई नियमावली के तहत दसवीं और 12वीं की परीक्षा राज्य के संस्थान से पास करना अनिवार्य है.
प्रार्थी राज्य की मूल निवासी है, लेकिन उसने 12वीं की परीक्षा राज्य के बाहर के संस्थान से पास किया है.
नई नियमावली के तहत प्रार्थी नियुक्ति के लिए आवेदन नहीं दे पा रही है. पेपर दो से हिंदी और अंग्रेजी को हटाना भी असंवैधानिक है.
क्योंकि हिंदी राज्य भाषा है. जैक की ओर से भी हिंदी और अंग्रेजी में ही परीक्षा ली जाती है.
क्षेत्रीय भाषा का न तो कोई साहित्य है और न ही इसकी पढ़ाई की जाती है.
इसलिए जेएसएससी नियुक्ति नियमावली के संशोधन को रद्द किया जाए.
रिपोर्ट- प्रोजेश
आप इसे भी पढ़ सकते हैं