Highlights
नई दिल्ली : रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट जारी हो गए हैं.
सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से जारी किए गए ताजा रेट के मुताबिक
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और दाम स्थिर बने हुए हैं.
गौरतलब है कि आखिरी बार 22 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन हुआ था.
दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते से
कच्चे तेल के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है और
क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की क्या है ताजा रेट?
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
ऐसे में रविवार को भी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल के लिए 89.62 रुपये ही लगेंगे.
बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं दाम?
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं भागलपुर में पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.36 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है. मधुबनी में पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.32 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.
झारखंड के प्रमुख शहरों में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम?
झारखंड के धनबाद में रविवार को पेट्रोल की कीमत 99.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. कोडरमा में पेट्रोल की कीमत 100.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.39 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर में SMS के जरिए ऐसे जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.