अरवल : अरवल के एनएच-33 किंजर बाजार में मध्य विद्यालय किंजर के समीप बाइक सवार को पेट्रोल टैंकर में जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला गिरकर टैंकर के नीचे आ गई। जिससे टैंकर के चक्का चढ़ने से बाइक सवार महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय पत्रकार ने इसकी सूचना किंजल अस्पताल को दी। अस्पताल से एम्बुलेंस नहीं आने पर पत्रकार ने दौड़कर अस्पताल पहुंचे उसके बाद घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंच पाया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। वहीं बाइक चालक ने बताया कि जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निवासी हूं। मैं जहानाबाद से अतौलह जाने के क्रम में यह घटना किंजर बाजार में घट गई।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : किंजर थाना में गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों ने किया SI रविरंजन कुमार की विदाई…
विनय कुमार की रिपोर्ट




































