रांची: बुधवार को पीटीजी शिक्षकों को नियुक्त पत्र मिलने वाला था लेकिन अब नहीं मिलेगा।सोमवार को इस माम ले में सोमवार शाम सीएमओ से शिक्षा विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद फिलहाल कार्यक्रम को होल्ड पर रखा जाएगा।
इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आज ही कुछ आधिकारिक बयान दिया जायेगा। इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संदेह पैदा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें अभ्यर्थियों ने की है। वे पिछले 17 दिनों से राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे हैं।
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि एक ही परीक्षा सेंटर से करीब 80 प्रतिशत लोग पास हुए हैं। बाउरी ने राज्य सरकार से मांग की थी कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, नियुक्ति पत्र नहीं बांटा जाए।