रांचीः पिठौरिया स्थित पतरातु घाटी घूमने गए पर्यटकों के साथ हुई लूटपाट मामले में पिठौरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस संबंध में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस काॅफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पिठौरिया पुलिस ने बताया कि पिठौरिया में छापेमारी की थी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान लूट किए हुए 12 मोबाइल को बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया.
माओवादियों का दिखाता था भय
छापेमारी के बाद इकबाल अंसारी नाम के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूर्व में भी इकबाल अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. इकबाल ने पूर्व में भीं लूट की घटना में शामिल रहा है. इकबाल अंसारी ने 28 मई को पतरातु घाटी घाटी में घूमने पहुंचे कई व्यक्तियों को नक्सली का भय दिखाते हुए मोबाइल और पैसे की लूट की घटना को अंजाम दिया था.