बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी पुलिस ने 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्र में हथियार और गोली समेत फर्जी वोटर कार्ड और बैंक के कागजात भी बरामद किये हैं। मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि बछवाड़ा में अलग अलग जगहों पर 13 बदमाश किसी आपराधिक वारदात की योजना (Planning) बनाने के लिए जमा हुए।
बड़े वारदात की कर रहे थे Planning
मामले की सूचना पर पुलिस ने एक टीम बना कर छापेमारी की जिसके बाद 13 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तीन बाइक और भारी मात्र में फर्जी वोटर आईडी कार्ड और बैंक के पासबुक बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश पटना में किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फ़िलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से अधिकतम का आपराधिक इतिहास रहा है।
बड़े वारदात की कर रहे थे Planning
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में अपराधी और पुलिस से त्रस्त हैं आमजन, पप्पू यादव ने संसद में…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट