JEHANABAD में गेंहू के खेत में लगी, किसान ने कहा साल भर की कमाई बर्बाद

JEHANABAD

जहानाबाद: JEHANABAD के घोसी थाना क्षेत्र के बैरामसराय गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गुरुवार के संध्या एक किसान के गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। किसान धर्मवीर कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने हमें सूचना दी कि तुम्हारे खेत में फसल में आग लगा हुई है। जब हम खेत पर पहुंचे तो देखा कि मेरा फसल जल रहा है और फसल से आग की लपटें निकल रही है। आसपास के ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों से नहीं बुझ पाया।

ये भी पढ़ें- BANKA में ग्रामीणों ने फूंक दिया पोकलेन और ट्रैक्टर, आग बुझाने गई दमकल में भी लगाई आग

घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो चुका था। मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। किसान का कहना है कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल रहा है। लेकिन फसल में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है साल भर की पूंजी जलकर राख हो गई। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है आग लगी की भी घटना में बढ़ोतरी हो रही है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD

Share with family and friends: