दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बिहार दौरे पर मोतिहारी पहुंचे थे। मोतिहारी में पीएम मोदी ने करीब सवा सात हजार करोड़ रुपए की सौगात दी तो दूसरी तरफ बिहार को चार अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात दी। इन ट्रेनों में एक अमृत भारत ट्रेन दरभंगा को भी मिली है जो कि लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन तक जाएगी। दरभंगा को अमृत भारत ट्रेन मिलने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने दरभंगा में आईटी पार्क का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी के द्वारा दरभंगा को मिली सौगात को लेकर स्थानीय सांसद ने खुशी जताई और जम कर तारीफ की। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिथिला की बड़ी सौगात दी है। अमृत भारत ट्रेन और आईटी पार्क दरभंगा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- हर महीने रंगदारी दो नहीं तो…, एक दर्जन दुकानदार को बदमाश ने दी धमकी…
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट