JSSC Scam पर पीएम मोदी का बड़ा बयान-वर्तमान सरकार लाखों रुपए में प्रश्न पत्र बेच रहे हैं, ऊपर तक जा रहा है पैसा…

JSSC Scam पर पीएम मोदी का बड़ा बयान-वर्तमान सरकार लाखों रुपए में प्रश्न पत्र बेच रहे हैं, ऊपर तक जा रहा है पैसा...

JSSC Scam-Hazaribagh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग के इस पावन धरती पर आज आने का अवसर मिला। आजादी के आंदोलन के दौरान बापू हजारीबाग भी आए थे। मैं उनके विचारों को हमेशा अपनाता हूं। झारखंड के साथ भाजपा का और मेरा अपना एक विशेष रिश्ता बन गया है ये रिश्ता दिल का रिश्ता है साथ ही दिल का रिश्ता बन गया इसलिए झारखंड मुझे बार-बार बुलाता है और मैं दौड़ा चला आता हूं।

पिछले कुछ दिनों पहले जमशेदपुर में सभा थी, लगातार बारिश हो रही थी हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा था लेकिन मैं सड़क से सभा में पहुंचा और आपसे मिले बिना नहीं लौटा। मैं यहाें 80 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके आया हूं। देश में परिवारवादी सोच बहुत नुकसान पहुंचाया है, भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए म्यूजिमय बनाने की शुरुआत की है। अगले वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाएंगे। बीजेपी ने जनजातीय दिवस मनाने का फैसला लिया है। आने वाले दिनों में आदिवासी समाज के कौशल विकास पर फोकस होगा। धरती आबा ग्रामीण विकास उत्कर्ष योजना की सभी को शुभकामनाएं।

JSSC Scam : ये सरकार कभी भी युवाओं का भला नहीं कर सकती

JSSC Scam मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार में लाखों-लाखों रुपए में प्रश्न पत्र बेचते हैं। ऊपर तक पैसे पहुंचते हैं, ये सरकार कभी भी युवाओं का भला नहीं कर सकती। यहां भ्रष्टाचार का खुला खेल चलता है, नेताओ तो छोड़िए नौकरों के घरों से करोड़ों जब्त किए जाते हैं। पता चला है यहां ट्रांसफर पोस्टिंग का भी खेल चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में हजारों ट्रांसफर किए गए हैं।

रोटी, बेटी और माटी को बचाना है-पीएम मोदी

झारखंड में जल्द ही सरकार बदलने वाला है। जनता के एक-एक पाई का हिसाब देना होगा। झारखंड में सत्ता में बने रहने के लिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। संताल परगना में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है वहीं दूसरी समुदाय की तादाद बहुत बढ़ती जा रही है। घुसपैठिए यहां की जमीनों को कब्जा कर रहे हैं। घुसपैठिए को लेकर हाईकोर्ट ने भी चिंता जताया है।

हमने प्रण लिया है रोटी, बेटी और माटी को बचाना है। PM ने कहा कुछ ही महीनों में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी। चुनाव से पहले वर्तमान सरकार बड़े-बड़े घोषणा कर और योजना चलाकर लोगों के आंखो में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।  एसटी-एससी के आरक्षण को छीनकर किसी खास वर्ग को देने की कोशिश में कांग्रेस लगी है। परिवर्तन यात्रा आज जरूर पूरी हुई है लेकिन झारखंड के नई शुरुआत का उदय हुआ है।

 

Share with family and friends: