पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 29 मई को राजधानी पटना सहित बिहार के दो दिवसीय दौर पर आ रहे हैं। पीएम मोदी पटना में भव्य रोड शो करेंगे। साथ ही बिहारवासियों को 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। राजधानी पटना पूरी तरह से पीएम मोदी के आगमन के लिए तैयार है। पटना को पोस्टर से पाट दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर बड़ी मात्रा में लगाया गया है। पीएम के कार्यक्रम स्थल को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही पटना के बाहरी इलाकों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मई महीने में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं PM मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बिहार में छोटे-बड़े सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। अपने शासन-काल के प्रदर्शन और विकास की प्रतिबद्धता के आधार पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आशा कुछ अधिक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से उस आशा को बल मिलता है। यही कारण है कि माह भीतर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आ रहे। इस बार उनकी यात्रा दो दिवसीय (29 व 30 मई) होगी। इस दौरान वे 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सिक्किम-बंगाल का दौरा करते हुए गुरुवार शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे। बिहार यात्रा के पहले दिन वे पटना हवाईअड्डा के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा हवाईअड्डा का शिलान्यास करेंगे। शाम में पटना हवाईअड्डा से लेकर आयकर गोलंबर तक लगभग चार किलोमीटर लंबा रोड-शो भी करेंगे।
PM का 32 स्थलों पर अभिनंदन होगा
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का 32 स्थलों पर अभिनंदन होगा। रोड-शो के बाद मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों व सांसदों-विधायकों के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे। रात्रि-विश्राम राजभवन में होना है। दूसरे दिन शुक्रवार को रोहतास जिला के बिक्रमगंज में जनसभा और नवीनगर सुपर ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। इस इकाई से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलनी है। बिहार के बाद प्रधानमंत्री 30 को ही उत्तर प्रदेश के दौरे पर चले जाएंगे।
यह भी देखें :
लोकसभा चुनाव के बाद 5वीं बिहार आ रहे हैं मोदी
लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पांचवीं बार बिहार आ रहे। पिछली बार वे 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर मधुबनी जिला के झंझारपुर में जनसभा किए थे। उससे पहले 24 फरवरी को भागलपुर आए थे। तब उन्होंने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी। 15 नवंबर, 2024 को जमुई में जनजातीय गौरव उत्सव दिवस के उद्घाटन और दो दिन बाद 15 नवंबर को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए भी उनका बिहार आगमन हुआ था। ये सभी दौरे लोकसभा चुनाव के बाद के हैं। प्रधानमंत्री पटना में दूसरी बार रात्रि-विश्राम और रोड-शो करने वाले हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ही ऐसा अवसर बना था।
यह भी पढ़े : PM कल आयेंगे बिहार, NDA सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने कहा…
Highlights