Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत आतंकवाद और उसके संरक्षकों के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा और ऐसे तत्वों को निर्णायक रूप से कुचला जाएगा।
Highlights
पहलगाम आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त की
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री ने गहरी चिंता व्यक्त की। इस हमले में कई निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है। प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ भारत नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता पर हमला है।
PM Modi आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़े अंतरराष्ट्रीय समुदाय
इस मौके पर उन्होंने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लोरेंसू द्वारा व्यक्त की गई संवेदनाओं और समर्थन के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। आतंकवाद को किसी भी प्रकार का राजनीतिक या वैचारिक सहारा देना मानवता के खिलाफ अपराध है।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया और कहा कि भारत इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय कड़े फैसलों और एकजुटता का है, क्योंकि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है, यह वैश्विक संकट बन चुका है।
आतंकवाद को आश्रय और संसाधन देने वाले भी जिम्मदार-पीएम
सीमा पार आतंकवाद पर बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला किया और कहा कि जो देश आतंकियों को आश्रय देते हैं और उन्हें संसाधन मुहैया कराते हैं, उन्हें भी उतना ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा जितना कि हमलावरों को।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की नीति स्पष्ट है-“आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस”। भारत की सुरक्षा एजेंसियां और सशस्त्र बल आतंकवाद के खिलाफ लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और किसी भी प्रकार की गतिविधि को रोकने के लिए सतर्क हैं।