Saturday, August 30, 2025

Related Posts

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, ‘जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते, आज उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहा’

Desk. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। सभी दल के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास कभी 400 सांसद हुआ करते थे। आज इस पार्टी को उम्मीदवार भी नहीं मिला रहा है।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे। आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। आज कांग्रेस की हालत ये है ​कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है।’

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो गयी है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe