नई दिल्ली – आज नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रुप में तीसरी बार शपथ ग्रहण किया। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
नरेन्द्र मोदी के साथ ही राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, नितिन गडकरी और अमित शाह ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रुप में एक बार फिर से शपथ लिया।
इसके साथ ही कुछ सांसद ऐसे भी हैं जिन्होंने पहली बार कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ ली। इनमें कैबिनेट मंत्री के रुप में शिवराज सिंह चौहान, एस जयशंकर, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी आदि शामिल हैं।